देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक समीक्षा बैठक की है। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय के द्वारा दी गई है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 पर जनस्वास्थ्य प्रतिक्रिया की समीक्षा की। इसके अलावा राज्यवार और जिलावार स्थिति का जायजा लिया।
पीएमओ द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य ढांचे को दुरूस्त करने में राज्यों को सहयोग, मार्गदर्शन दिया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने टीकाकरण की प्रगति, अगले कुछ महीने में टीकों का उत्पादन बढ़ाने के रोडमैप की भी समीक्षा की है।
Reviewed various aspects of the COVID-19 response in the states and districts, including the ongoing vaccination drive and augmenting health capacities. https://t.co/WcqG6U4yuI
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2021
आपको बता दें कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 31 फीसदी पात्र लोगों को टीके की कम से कम एक खुराक दी गई, राज्यों को करीब 17.7 करोड़ टीकों की आपूर्ति की गई है। पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों को जागरूक करने की जरूरत है ताकि टीकाकरण की गति धीमी नहीं पड़े।
PM Modi reviewed availability of medicines, briefed about rapid augmenting of production of medicines, including remdesivir: PMO
— Press Trust of India (@PTI_News) May 6, 2021
प्रधानमंत्री मोदी ने दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की, रेमडेसिविर सहित दवाओं का उत्पादन तेज करने के लिए कहा है। समीक्षा बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन के बावजूद लोगों को टीकाकरण की सुविधा दी जानी चाहिए, टीकाकरण में शामिल स्वास्थ्यकर्मियों को किसी और कार्य में नहीं लगाया जाना चाहिए।
पीएम ने टीकाकरण और अगले कुछ महीनों में टीकों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए रोडमैप की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि राज्यों को लगभग 17.7 करोड़ टीके की आपूर्ति की गई है और 45 वर्ष से अधिक आयु के लगभग 31% लोगों को कम से कम एक खुराक दी गई है। बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, मनसुख मंडाविया और अन्य शीर्ष अधिकारी भी शामिल थे।