नई दिल्ली :-

सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया थाl इसके बाद उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया थाl कूपर अस्पताल के डॉक्टरों का कहना था कि सिद्धार्थ शुक्ला को जब अस्पताल लाया गया, तब उनका निधन हो चुका थाl इसके बाद उनका पोस्टमार्टम शुरू किया गयाl करीब शाम 7:00 बजे सिद्धार्थ शुक्ला का पोस्टमार्टम पूरा हुआl परिवार वालों ने खबर दी है कि अब उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह किया जाएगाl

परिवार को सुबह 11:00 बजे अस्पताल द्वारा शव सौंपा जाएगाl इसके बाद सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए ब्रम्हाकुमारी के मंदिर में रखा जाएगाl सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से बॉलीवुड और टीवी जगत में दुख का माहौल हैl कई कलाकार इसे लेकर सदमे में हैl सिद्धार्थ शुक्ला ने बॉलीवुड और टीवी जगत की कई फिल्मों में काम किया है, जिसे लेकर वह काफी लोकप्रिय थे।