देहरादून :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अक्टूबर अथवा नवंबर में उत्तराखंड के दौरे पर आ सकते हैं। उनके दौरे के लिए चार तिथियां प्रस्तावित की गई हैं। इसके अनुसार प्रधानमंत्री चार अक्टूबर, 14 अक्टूबर, नौ नवंबर अथवा केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर उत्तराखंड आ सकते हैं। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह का 16 व 17 अक्टूबर को उत्तराखंड का दौरा प्रस्तावित है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक अक्टूबर को उत्तराखंड आ सकते हैं।
प्रधानमंत्री के सलाहकार भाष्कर खुल्बे और प्रधानमंत्री कार्यालय में उप सचिव मंगेश घिल्डियाल के केदारनाथ व बदरीनाथ दौरे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का केदारनाथ से गहरा लगाव है। जून 2013 की केदारनाथ त्रासदी के वक्त जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी यहां आए थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद से वह लगातार केदारनाथ आते रहे हैं। बीते वर्ष कोविड महामारी के कारण वे केदारनाथ नहीं आ पाए थे। अगले वर्ष उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में उनका उत्तराखंड दौरा तय माना जा रहा था। प्रधानमंत्री के सलाहकार भाष्कर खुल्बे और प्रधानमंत्री कार्यालय के उप सचिव मंगेश घिल्डियाल इस समय केदारनाथ व बदरीनाथ के दौरे पर हैं।