पाकिस्तान के प्रधानमंत्री दुष्कर्म पर दिए बयान को लेकर बुरी तरफ फंस गए हैं। अब उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। जानें पूरा मामला।
इस्लामाबाद, एएनआइ। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ‘दुष्कर्म’ पर दिए बयान को लेकर बुरी तरफ फंस गए हैं। अब उनके खिलाफ विरोध-प्रदर्शन भी शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। बता दें कि हाल ही में पाक पीएम इमरान खान ने कहा था कि कि दुष्कर्म से बचने के लिए पाकिस्तानी महिलाओं को पर्दा करना चाहिए। उनके इस बयान के बाद चारों तरफ उनकी आलोचना भी हुई।
इस तरह के बयान से दुष्कर्मियों को मिलेगा बढ़ावा
इमरान खान की दो पत्नी भी कर चुकी हैं आलोचना
दुनियाभर में हो रही आलोचनाओं के बीच इमरान खान की पहली पूर्व पत्नी जेमिमा गोल्डस्मिथ ने भी उन्हें झाड़ लगाई थी। जेमिमा ने कुरान का हवाला देते हुए कहा था कि पुरुषों के आंख पर पर्दा करने की सीख दी गई है न कि महिलाओं को पर्दा करने के लिए। वहीं इमरान की दूसरी पूर्व पत्नी ने पीएम को मुंह बंद रखने की नसीहत दी थी।