देहरादून उत्तराखंड में कोरोना की रोकथाम के तमाम प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। स्थिति ये है कि कर्फ्यू तक से हालात काबू में नहीं आ रहे। न संक्रमितों की संख्या में कोई कमी आ रही है और न मौत सिलसिला थम रहा है। बल्कि अब दूसरी लहर अपने चरम की ओर बढ़ रही है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 7783 मामले आए हैं। एक दिन में संक्रमित व्यक्तियों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इधर, कोरोना संक्रमित 127 मरीजों की मौत भी हुई है। यह एक दिन में मौत का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है।

स्थिति की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले पांच दिन में राज्य में 31313 मामले आए हैं, जबकि 518 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। वहीं संक्रमण दर 23 फीसद रही है। कोरोना की पहली लहर में कभी माहभर में भी इतने मामले नहीं आए और न इतनी मौत हुई। यही नहीं अप्रैल की तुलना में भी इसकी रफ्तार कई गुना बढ़ गई है। बीते माह प्रदेश में 80110 लोग संक्रमित मिले थे, जिसके चालीस फीसद मामले पिछले पांच दिन में आ चुके हैं।