- आरोपी के पास से 200 के नोट के बीस हजार पांच सौ रुपये बरामद
- दो साथियों के नाम भी बताए, पुलिस ने आरोपी पर दर्ज किया मुकदमा
रुड़की में पुलिस ने नकली नोटों के साथ तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस तीनों से गहनता से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि तीनों से नकली नोट और मशीन भी बरामद हुई है। सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने सोमवार को तीन संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है।
बताया जा रहा है कि तीनों के पास से 200 के नकली नोट बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत हजारों में बताई जा रही है। पुलिस को इनके पास से नकली नोट छापने वाले उपकरण भी मिले हैं।
बताया जा रहा है कि एक आरोपी सिंचाई विभाग का कर्मचारी है और उसके पास से ही नकली नोट बरामद हुए हैं। जबकि दो अन्य आरोपी नकली नोट बनाने वाले हैं। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि तीनों से अभी पूछताछ की जा रही है। मंगलवार को घटना का खुलासा किया जाएगा। अभी तीनों आरोपियों से नोट बरामद किए जा रहे हैं।
एक सीरीज के हैं सभी नोट
पुलिस ने नोटों की जांच के लिए बैंक अधिकारी से संपर्क किया। इस दौरान बैंक अधिकारी ने नकली नोट होने की पुष्टि की। साथ ही जांच में पता चला कि सभी नोट एक ही नंबर सीरीज के हैं। आरोपी इन नोटों को बाजार में चलाने की फिराक में था। पुलिस ने इससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब यह पता कर रही है कि यह नकली नोट कहां छापे जा रहे हैं।