Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकता है। हाल में सैमसंग के इस अपकमिंग स्मार्टफोन को FCC ने सर्टिफाइ किया था और अब इसके स्पेसिफिकेशन भी लीक हो गए हैं। 91 मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक जाने-माने टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने गैलेक्सी M32 के स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है।
6.4 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले
ईशान अग्रवाल के अनुसार गैलेक्सी M सीरीज के इस नए हैंडसेट में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का सुपर AMOLED इनफिनिटी-U डिस्प्ले दिया गया है। फोन की लंबाई 160mm, चौड़ाई 74mm, थिकनेस 9mm और वजन 196 ग्राम है। फोन दो वेरियंट- 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज और 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज में आएगा। फोन की मेमरी को यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ा भी सकेंगे।