हल्द्वानी. उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी से कोर्स कर रहे एक लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. यूओयू में पढ़ने वाले नए और पुराने स्टूडेंट्स को अब अपनी डिग्री के लिए यूनिवर्सिटी नहीं आना होगा. बल्कि एक क्लिक के जरिए घर बैठे ही स्टूडेंट्स को डिग्री मिल जाएगी. क्योंकि यूओयू को डिजी लॉकर में स्टूडेंट के मार्कशीट और डिग्री संबंधी डॉक्यूमेंट जारी करने की परमिशन मिल गई है. इसलिए यूनिवर्सिटी डिजी लॉकर के जरिए स्टूडेंट को आसानी से डिग्री और मार्कशीट निकालने की सुविधा दे रही है.
उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी ने डिजी लॉकर के जरिए ऑनलाइन डिग्री, मार्कशीट लेने की सुविधा साल 2018 के बाद विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट को दे रखी है. यावी साल 2018 के बाद जिस भी स्टूटेंड ने यूनिवर्सिची से कोई भी डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट किया है उसे ऑनलाइन डिग्री घर बैठे लेने की सुविधा मिलेगी.