Home उत्तराखंड नैनीताल में नहीं होगा जल संकट! आने वाले समय में पूरा मिलेगा...

नैनीताल में नहीं होगा जल संकट! आने वाले समय में पूरा मिलेगा नहाने और पीने को पानी

नैनीताल। 

पर्यटकों की फेवरेट झीलों की नगरी नैनीताल में अब पानी की किल्लत नहीं होगी। नैनीताल में रहने वाले स्थानीय लोगों के साथ ही यहां आने वाले सैलानियों के लिए आने वाले समय में पानी की पूरी उपलब्धता होगी। बीजेपी के राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने इसका प्लान तैयार किया है। दरअसल नैनीताल में सुंदर झील होने के बावजूद गर्मी और जाड़े के मौसम में पानी की समस्या होती है। इस दौरान लोगों को कुछ मिनटों या घंटे के लिए ही पानी मिल पाता है। नैनीताल में पानी की समस्या के समाधान के लिए सांसद अनिल बलूनी ने हल्द्वानी-अल्मोड़ा हाइवे के पास खैरना में एक बैराज बनाने की योजना बनाई है। ताकि स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटकों की भी गला तर हो सके।

मंगलवार को काठगोदाम सर्किट हाउस में नैनीताल से सांसद अजय भट्ट और अनिल बलूनी ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान दोनों सांसदों ने बताया कि सिंचाई विभाग को डिटेल्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के लिए 75 लाख रुपये दिए जा चुके हैं। सिंचाई अधिकारियों को 15 अक्टूबर तक हाइड्रोलॉजी इंस्टीट्यूट, रुड़की की मदद से डीपीआर तैयार करनी होगी।

दरअसल जिस पानी के कारण नैनीताल की पहचान है वही पानी पर्यटन सीजन में यहां के निवासियों के लिए सिरदर्द बन जाता है। रोजाना लोगों की प्यास बुझाने के लिए नैनीझील से आठ एमएलडी पानी निकाला जाता है। लेकिन पर्यटन सीजन में यह मात्रा 15 एमएलडी तक पहुंच जाता है जिसके कारण झील का जलस्तर खासा कम हो जाता है।

वर्ष 2055 तक नैनीताल को 41 MLD पानी की होगी जरूरत

अनिल बलूनी के मुताबिक अभी तो आठ एमएलडी पानी से किसी तरह नैनीताल की प्यास बुझ रही है। लेकिन वर्ष 2055 तक नैनीताल को 41 एमएलडी पानी की आवश्यकता होगी। ऐसे में पानी के लिए नैनीझील की निर्भरता को कम करना होगा। कोसी नदी से जलापूर्ति योजना बनानी होगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस कार्य योजना को तत्काल प्राथमिकता में शामिल करते हुए डीपीआर बनाकर उन्हें भेजें। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार से फंडिंग कराई जाएगी। सरकार के एनएचपी (नेशनल हाइड्रो प्रोजेक्ट) से फंड मिलेगा।

वहीं, नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने कहा कि खैरना-गरमपानी में कोसी नदी में बड़ा बैराज बनाने की योजना है। जहां से प्राइमरी सर्वे के मुताबिक कोसी नदी (गरमपानी) से नैनीताल तक पानी पहुंचाने के लिए 24 किलोमीटर लंबी पेयजल लाइन बिछेगी। नदी से 1।53 एमसीएम पानी स्टोर किया जाएगा। कोसी नदी से नैनीताल तक पेयजल पहुंचाने के लिए चार पंपिंग स्टेशन बडेरी, रातीघाट, पाडली और दूणीखाल में बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि बडेरी पुल के पास पानी के संग्रह करने के लिए 120 मीटर लंबी और 12 मीटर ऊंची कृत्रिम झील बनाई जाएगी जिसमें पानी का स्टोर कर पंपिंग स्टेशनों के जरिए लिफ्ट कर पाइपलाइन के जरिए नैनीताल शहर को आपूर्ति की होगी।

 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Latest Post

महिलाओं की प्रगति,उन्नति और सशक्तिकरण मेरी ज़िंदगी का उद्देश्य – मुख्यमंत्री चौहान

शासकीय योजनाओं से प्रदेश की धरती पर बढ़ा महिलाओं का मान-सम्मान आज मेरी बहनें चला रही हैं सरकार लाड़ली बहना योजना से मिलेगा बहनों को सम्मान...

मुख्यमंत्री विश्व प्रसिद्ध वाल्मीकि तीर्थ सीतावनी को ‘माला मिशन योजना’ में शामिल करें- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज उत्तराखंड

देहरादून। आज भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) उत्तराखंड यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष अमन उज्जैनवाल (लड्डू) ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया...

‘थैला घर’ की अनूठी पहल के बाद देहरादून छावनी ने किया प्लास्टिक को रीसायकल कर प्रदूषण का समाधान

देहरादून। उत्तराखंड का देहरादून स्टेशन जोश के साथ प्लास्टिक से लड़ रहा है। 05 जून को दून सैनिक संस्थान में आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस समारोह...

वर्तमान पीढ़ी को पर्यावरण-संरक्षण के लिए चेतना होगा : मुख्यमंत्री चौहान

पौध-रोपण, बिजली- पानी की बचत और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का लें संकल्प प्रधानमंत्री मोदी ने मिशन लाइफ का मंत्र देकर विश्व...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 22 हजार किसानों द्वारा एक करोड़ 20 लाख पौधे लगाने के अभियान का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने 22 हजार किसानों द्वारा एक करोड़ 20 लाख पौधे लगाने के अभियान का किया शुभारंभ मुख्यमंत्री, नर्मदापुरम के आंवली घाट के कृषक सम्मेलन...

मेरी जिन्दगी का मकसद बहनों की जिन्दगी को बेहतर बनाना : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

दस जून को आयेगी बहनों के खातों में राशि, 11 जून को बहनें कर सकेंगी आहरण प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब वर्ग और महिलाओं के लिये...

संस्कारधानी से 10 जून को होगा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की राशि का अंतरण : मुख्यमंत्री चौहान

मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना की वर्चुअल समीक्षा की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में 10 जून को...

बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे देहरादून एयरपोर्ट, बद्रीनाथ धाम के लिए हुए रवाना

देहरादून। बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित धीरेंद्र शास्त्री विशेष चार्टड प्लेन से जौलीग्रांट के देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से वो कड़ी सुरक्षा के बीच बद्रीनाथ...

चौहरे हत्याकांड में शामिल बाप बेटे यूपी से गिरफ्तार

बाप-बेटे पर था 50-50 हजार का इनाम लक्सर के चौहरे हत्याकांण्ड में शामिल फरार अपराधियों में से एसटीएफ ने अब तक 4 इनामी अपराधियों की...

मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं मंडल के 16 पौराणिक मंदिरों को किया जाएगा विकसित- सीएम धामी

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मानसखंड मंदिर माला मिशन के तहत कुमाऊं मंडल के 16 पौराणिक मंदिरों को विकसित किया जाएगा, जिससे...