तिब्बत की निर्वासित सरकार के सिकयोंग (अध्यक्ष) ने कहा चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के पास दलाई लामा के पुनर्जन्म का शून्य अधिकार है। कम्यूनिस्ट पार्टी नास्तिक है। वो कहते हैं कि धर्म जहर है वो हमारे आंतरिक मामलों में दखल क्यों देना चाहते हैं।
नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय तिब्बती प्रशासन के अध्यक्ष लोबसांग सांगेय (Lobsang Sangay) ने अगले दलाई लामा (Dalai Lama) को नियुक्त करने वाले चीनी सरकार के दावों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि दलाई लामा के पुनर्जन्म पर तिब्बती लोगों का कॉपीराइट है और इसमें चीन जो भी करेगा वह डुप्लीकेट होगा, जिसकी योजना बीजिंग में बनाई जा रही है।
तिब्बत की निर्वासित सरकार के सिकयोंग (अध्यक्ष) ने कहा, ‘चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के पास दलाई लामा के पुनर्जन्म का शून्य अधिकार है। कम्यूनिस्ट पार्टी नास्तिक है। वो कहते हैं कि धर्म जहर है, वो हमारे आंतरिक मामलों में दखल क्यों देना चाहते हैं।’