उत्तराखंड, पिथौरागढ़ :
स्टाफ नर्स पद पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कराने के फैसले से नाराज संविदा और आउटसोर्स नर्सों ने गुरुवार को काले फीते बांधकर अपना बांधकर अपना विरोध जताया। नर्से भर्ती वरिष्ठता के आधार पर किए जाने की मांग कर रही हैं।
जिला और महिला चिकित्सालय में संविदा, उपनल, पीआरडी से तैनात नर्सो ने भर्ती परीक्षा का विरोध करते हुए कहा कि एक दशक से भी लंबे समय से वे अपनी सेवाएं दे रही हैं। नर्सों को पूर्व में अनुभव के आधार पर वरिष्ठता को देखते हुए नियमित नियुक्ति दी जाती थी, लेकिन अब सरकार इसके लिए लिखित परीक्षा करा रही है जो कोरोना काल में कतई उचित नहीं है। वषरें से दुर्गम क्षेत्रों में अस्पताल और परिवार की जिम्मेदारी संभालते हुए ड्यूटी दे रही नर्सें किस तरह हाल ही में नर्सिग प्रशिक्षण लेने वाली युवा नर्सो से मुकाबला कर पायेंगी। इसका सरकार ने कोई ध्यान नहीं रखा है। नर्सों ने चेतावनी दी कि भर्ती परीक्षा स्थगित कर वरिष्ठता के आधार पर तैनाती नहीं दी गई तो वे अवकाश पर चली जाएंगी।
विरोध जताने वालों में मिताली, नईमा, हिना, मेघा, शबनम आदि शामिल थीं।