देहरादून :—
हेलिकॉप्टर क्रैश की घटना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत का निधन हो गया है. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका के असामयिक निधन से स्तब्ध और व्यथित हूं| जनरल रावत का आकस्मिक निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है| श्री अग्रवाल ने अन्य सशस्त्र बलों के जवानों के दुखद निधन पर भी गहरी संवेदना व्यक्त की है |
उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें इस दुखद क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें|
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि देश ने अपने सबसे बहादुर सपूतों में से एक को खो दिया है. मातृभूमि के लिए उनकी चार दशकों की निस्वार्थ सेवा असाधारण वीरता को देश हमेशा याद रखेगा| उन्होंने कहा कि जनरल रावत ने एक सैन्य अधिकारी के रूप में बेहतरीन कार्य किया| एक सच्चे देशभक्त, उन्होंने हमारे सशस्त्र बलों और सुरक्षा तंत्र के आधुनिकीकरण में बहुत योगदान दिया|
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरे देश सहित उत्तराखंड में गम का माहौल छाया हुआ है| प्रत्येक व्यक्ति उनके इस आकस्मिक निधन पर स्तब्ध है|श्री अग्रवाल ने सभी दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है|