आरोप है कि जीजा ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उसका मुंह बंद करा दिया।
जीजा की प्रताड़ना से त्रस्त युवती ने जहर खाकर जान दे दी है। आरोप है कि वीडियो वायरल करने की धमकी देकर जीजा उसके साथ दुष्कर्म करता था। मृतका की मां की तहरीर पर आईटीआई थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आईटीआई थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती का विवाह नौ साल पहले प्रतापपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम गढ़ीगंज निवासी युवक के साथ हुआ था। कुछ माह पहले उसकी छोटी बहन उससे मिलने उसकी ससुराल गई थी। आरोप है कि जीजा ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उसका मुंह बंद करा दिया। तब से युवती काफी तनाव में थी। इस दौरान कई जगहों से उसके रिश्ते भी आए लेकिन जीजा ने दबाव डालकर हर बार उसका रिश्ता तुड़वा दिया।
गुरुवार देर शाम युवती ने अपने घर पर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर एसआई नीलम मेहता ने युवती के शव का पंचनामा भरा।
मृतका की मां की तहरीर पर आईटीआई पुलिस ने आरोपी जीजा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी ने बताया कि आरोपी अभी फरार है।