देहरादून।
आम आदमी पार्टी में कैबिनट सतपाल महाराज के शामिल होने की अफवाहों पर उनका जवाब आया है कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले जिन कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट बताई जा रही है, उस लिस्ट में उनका नाम नहीं है।लिहाजा मात्र भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं और साथ ही बताया कि उन्होंने आज तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कभी मुलाकात ही नहीं की और ना ही उन्हें आमने- सामने कभी देखा है।
उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के बंगाल के दौरे से वापस लौटने के बाद से ही आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चाएं जोरों से चल रही हैं. पिछले 2 दिन से सोशल मीडिया पर खबरें फैल रही हैं कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दिल्ली में वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है. वह जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चाओं को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने सिरे से खारिज कर दिया है.
पर्यटन मंत्री महाराज के सोशल मीडिया प्रभारी नीशिथ सकलानी ने खबर को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि महाराज भाजपा का प्रचार करके पश्चिम बंगाल से लौटे हैं। उनकी न तो केजरीवाल न ही आप के किसी नेता से मुलाकात हुई। कुछ लोग उनकी छवि को खराब करने के लिए साजिश कर रहे हैं।