नई दिल्ली :

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रोल में 20 फीसद एथनाल के मिश्रण के लक्ष्य को अब वर्ष 2025 तक हासिल कर लेने का एलान किया। अभी तक यह लक्ष्य 2030 तक हासिल करने का संकल्प था। प्रधानमंत्री ने जैविक खेती और जैव ईंधन के उपयोग पर जोर देते हुए कहा कि एथनाल 21वीं सदी के भारत की बड़ी प्राथमिकता से जुड़ गया है। इसके इस्तेमाल से पर्यावरण के साथ ही किसानों के जीवन पर बेहतर प्रभाव पड़ रहा है।

क्लाइमेट जस्टिस का अगुवा बनकर उभरा भारत

जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत आज क्लाइमेट जस्टिस का अगुवा बनकर उभर रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जैविक खेती और जैव ईंधन के उपयोग पर देश भर के किसानों के साथ चर्चा की। साथ ही ‘बेहतर पर्यावरण के लिए जैव ईंधन को प्रोत्साहन’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया। पीएम ने कहा कि आज से सात-आठ साल पहले देश में एथनाल की चर्चा बहुत कम होती थी, लेकिन अब यह देश की बड़ी प्राथमिकताओं से जुड़ गया है। हर कोई इसके महत्व को समझने लगा है।