जागेश्वर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए आदि कैलाश के बाद जागेश्वर धाम पहुंच गए हैं। वह देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो जागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री के रूप में शिव आराधना करने का सौभाग्य मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना करने के साथ जागेश्वर धाम की परिक्रमा भी की उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई थी पूरे क्षेत्र को 0 जोन में रखा था किसी को भी जागेश्वर धाम जाने की इजाजत नहीं थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जागेश्वर धाम में पूजा के साथ भगवान शिव आराधना भी की भगवान शिव के नाम से विशेष महत्व रखने वाला धाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से देश दुनिया में विख्यात हो गया। पूरी दुनिया जागेश्वर धाम से मोदी की शिव आराधना को देख रही है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यहां भी पीएम के साथ रहें उत्तराखंड के मानषखंड कुमायूं में मोदी को देखने के लिए दूर दराज से लोग भी पहुंचे थे।