Breaking News
केदारघाटी के उत्पादों को केदार ब्रांड बनाकर सुधारेंगे मातृशक्ति की आजीविका : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
CM धामी ने श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर, सुमन नगर, धर्मपुर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान, उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग।
चौखंबा से विदेशी महिला पर्वतारोहियों का तीन दिन बाद सुरक्षित रेस्क्यू
मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
राज्य में अति शीघ्र साइबर सिक्योरिटी टास्क फोर्स का गठन किया जाए – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी।
14 महिलाओं ने इसी साल हासिल किया व्हाइट वॉटर रिवर राफ्टिंग गाइड सर्टिफिकेट
मुख्यमंत्री धामी ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्विद्यालय द्वारा आयोजित ’ग्लोबल समिट-2024’ में किया प्रतिभाग।
एसएएफ की 35वीं बटालियन मण्डला का नामकरण वीरांगना रानी दुर्गावती के नाम पर : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सीएम धामी ने बल्लभगढ़ में रोड शो कर भाजपा का किया प्रचार

श्री त्रियुगीनारायण के बाद उषा- अनिरूद्ध विवाह मंडप भी बना वेडिंग डेस्टिनेशन

श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की पहल

दिल्ली निवासी युवक की शादी श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ स्थित उषा- अनिरूद्ध विवाह मंडप में हुई

उखीमठ/ रुद्रप्रयाग। श्री त्रियुगीनारायण मंदिर को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में मिली प्रसिद्वि के बाद श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय की उषा- अनिरूद्ध विवाह स्थली श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को वेडिंग डेस्टिनेशन बनाने की पहल के बाद पहली बार उषा- अनिरूद्ध विवाह मंडप श्री ओंकारेश्वर मंदिर में आज दिल्ली के एक जोड़े की शादी संपन्न हुई भविष्य में श्री ओंकारेश्वर मंदिर स्थित उषा अनिरूद्ध विवाह मंडप के वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

रोहिणी दिल्ली निवासी लखन चंदेला(44) तथा संगीता सिंह( 41) आज उषा- अनिरूद्ध विवाह मंडप में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गये है।विवाह संबंधी रस्मों, पूजा- पाठ का कार्य मंदिर समिति के आचार्यगणों द्वारा संपन्न करवाया गया स्थानीय महिलाओं तथा महिला मंगल दल ने मंगल गान का आयोजन कर नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दी साथ ही स्थानीय बाजीगरों ने ढ़ोल- दमाऊं की थाप से मंगल जागरों का गायन किया।

दूल्हे -दुल्हन के परिजनों ने बताया कि वे लोग पिछले यात्रावर्ष केदारनाथ यात्रा पर आये थे तथा श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ भी दर्शन को आये उन्होंने भगवान कृष्ण के पोते श्री अनिरूद्ध तथा बाणासुर पुत्री उषा के विवाह मंडप एवं श्री ओंकारेश्वर मंदिर के महात्म्य को सुना। तथा इसी विवाह मंडप में विवाह का संकल्प किया। इस हेतु उन्होंने श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति से संपर्क किया विवाह कार्यक्रम हेतु मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह तथा कार्याधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान ने उन्हे यथोचित सहयोग प्रदान किया जिसके लिए वह मंदिर समिति की प्रशंसा करते है।

इस अवसर पर कार्याधिकारी आरसी तिवारी,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, वेदपाठी विश्वमोहन जमलोकी, वेदपाठी नवीन मैठाणी, पुजारी शिवशंकर लिंग, टी गंगाधर लिंग, बागेश लिंग, कुलदीप धर्म्वाण, दफेदार विदेश शैव आदि मौजूद रहे।

विवाह पक्ष दिल्ली से सोनिया सोनी,नीलिमा सिंह,अवधेश कुमार,पूनम सूद, आरूषि आदि भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top