Breaking News
अब शहरों की तरह गांवों में भी घर- घर से उठेगा कूड़ा, 95 विकासखंडों के 7,674 गांवों में होगा कार्य शुरु
उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत संगठन का प्रतिनिधि मंडल पंचायत मंत्री से मिला
मुख्य सचिव ने राज्य आपदा मोचन निधि (एसडीआरएफ) एवं राज्य आपदा न्यूनीकरण के विभिन्न प्रस्तावों पर अनुमोदन दिया।
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने प्रदेशभर के सभी कलेक्शन सेन्टर की वास्तविक उपयोगिता के सम्बन्ध में  रिपोर्ट तलब की।
मुख्यमंत्री धामी ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी’ के अन्तर्गत 101 लाभार्थियों को सौंपी चाबी
प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली नई वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, इन छह नए मार्गों को कवर करेंगी नई ट्रेनें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘अखिल भारतीया गोष्ठी’ के शुभारंभ सत्र में किया प्रतिभाग।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ’हिंदी दिवस समारोह-2024’ में किया प्रतिभाग।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल रूप से रूद्रप्रयाग में आयोजित जागतोली दशज्यूला विकास महोत्सव-2024 कार्यक्रम को किया संबोधित।

हिरासत में लिए गए संसद की ओर मार्च कर रहे उत्तर प्रदेश के किसान

नई दिल्ली। संसद की ओर मार्च कर रहे उत्तर प्रदेश के किसानों को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि आज उत्तरप्रदेश में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के करीब 149 गांवों के किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में आसपास के इलाके में भारी ट्रैफिक की समस्या खड़ी हो गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि चिल्ला, गाजीपुर,सोनिया विहार, डीएनडी, सभापुर, अप्सरा और लोनी बॉर्डर से जुड़े रास्तों पर भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। इसके अलावा दिल्ली की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर जाम लगने कीॉ आशंका है उनके इस्तेमाल से बचें। इसी को लेकर नोएडा में धारा 144 लगा दी गई है।

संसद कूच में शामिल किसान वीडियो शेयर करके दावा कर रहे हैं की नोएडा पुलिस ने उनके गुट के किसानों को महामाया सम्मेलन स्थल पर इकट्ठा होने से पहले ही रोक दिया है और बादलपुर गांव स्थित अंबेडकर पार्क लेकर आई है।
किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान पिछले कई समय से विरोध कर रहे हैं। गुरुवार को किसानों ने महापंचायत भी बुलाई थी जिसमें मांगे न मने जाने पर संसद की ओर मार्च करने की बात कही गई थी।

प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों को सुरक्षा कर्मियों द्वारा हिरासत में लिया गया है। फिलहात नोएडा एक्सप्रेस वे पर भी आवक जावक बाधित है। दिल्ली – नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर गाड़ियों की लम्बी कतारें देखी गई। कई लोग यहां घंटों से जाम में फसे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top