पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचे राहुल गांधी, बीजेपी पर साधा निशाना, जनसभा में लगे योगी-मोदी के नारे

वाराणसी। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ यूपी के वाराणसी से गुजर रही है। वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जब जनसभा को संबोधित किया तो लोगों ने मोदी-योगी के नारे लगाए।

राहुल गांधी गोदौलिया में बोल रहे थे तभी स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी और सीएम योगी के नाम की नारेबाजी शुरू कर दी। साथ ही ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान एक तरफ नारेबाजी चल रही थी और एक तरफ राहुल गांधी बोल रहे थे।

राहुल गांधी ने कहा, ‘पूरी ‘यात्रा’ के दौरान मैंने कभी नफरत नहीं देखी। यहां तक कि बीजेपी और आरएसएस के लोग भी यात्रा में आए और जैसे ही हमारे पास आए. हमसे अच्छे से बात की. यह देश तभी मजबूत होता है जब हम साथ मिलकर काम करते हैं। देश को एक साथ लाना ही देश के प्रति सच्ची भक्ति है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमने 4,000 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की। यात्रा के दौरान किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी और महिलाएं मिलीं। उन सबने मुझसे मिलकर अपनी पीड़ा बताई। भारत मोहब्बत का देश है, नफरत का नहीं।’

राहुल गांधी ने कहा, ‘ दो विचारधाराओं की लड़ाई है. एक विचारधारा- भाई को भाई से लड़ाती है और आपकी जेब से पैसा निकालकर चुनिंदा अरबपतियों को दे देती है। दूसरी विचारधारा- नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलती है और आपका हक आपको वापस लौटाती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top